
आणंद(गुजरात) 8 जनवरी
आणंद के नए बस स्टैंड क्षेत्र में एसओजी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की एक महिला को प्रतिबंधित मादक पदार्थ (एमडी ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिली सूचना के आधार पर नए बस स्टैंड के सामने सरदार बाग के पास निगरानी रखी गई थी। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक महिला को रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान मंजू जगदीश भूरिया, निवासी झाबुआ जिला, मध्यप्रदेश के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में महिला के पास से 116.270 ग्राम हल्के पीले रंग का नशीला पदार्थ बरामद हुआ। जांच में यह पदार्थ एम्फेटामाइन / मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) पाया गया। इसके साथ एक मोबाइल फोन और कुछ नकद राशि भी जब्त की गई है। जब्त किए गए कुल मुद्देमाल की कीमत करीब ₹3.59 लाख बताई गई है।
इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(C) और 22(C) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नायब पुलिस अधीक्षक जे.एन. पंचाल के अनुसार, आरोपी महिला को अदालत में पेश कर 12 जनवरी तक का रिमांड लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला यह ड्रग्स मध्यप्रदेश से लाकर आणंद में बेचने आई थी। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
