आणंद,(गुजरात) 8 जनवरी
भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB), अहमदाबाद द्वारा आणंद जिले के पत्रकारों के लिए ‘वार्तालाप’ नामक ग्रामीण मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की ग्रामीण योजनाओं, विशेष रूप से GRAM G योजना, के प्रति पत्रकारों को जागरूक करना और गांवों से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाना रहा।


वर्कशॉप में नायब जिला विकास अधिकारी रुबीसिंह राजपूत, मनरेगा लोकपाल सुनील विजयवर्गीय तथा वरिष्ठ पत्रकार मणिलाल पटेल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और पत्रकारों को संबोधित किया।
PIB के सहायक निदेशक सुमन मछारे ने स्वागत भाषण में कहा कि सरकारी योजनाओं की सही जानकारी जनता तक पहुंचाकर और जनता की प्रतिक्रियाएं सरकार तक पहुंचाने में मीडिया एक सेतु की भूमिका निभाता है।
मनरेगा लोकपाल सुनील विजयवर्गीय ने GRAM G योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 125 दिनों के रोजगार की गारंटी के माध्यम से ग्रामीण भारत को सशक्त बनाकर विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने बताया कि योजना में दिव्यांग, महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय की विशेष जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है, जिससे ‘काम के दिनों की कमी’ जैसी शिकायतों का समाधान संभव होगा।
वरिष्ठ पत्रकार मणिलाल पटेल ने कहा कि “कोई भी योजना पूर्ण नहीं होती, लेकिन पत्रकार अपने अनुभव और फीडबैक के माध्यम से योजनाओं में सुधार की दिशा तय कर सकते हैं।” उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि देश में करीब 55 हजार स्थानीय भाषा के समाचार पत्र ग्रामीण समस्याओं और सरकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से सामने ला रहे हैं।
PIB के मीडिया अधिकारी इंद्रवदनसिंह झाला ने GRAM G योजना पर प्रस्तुति देकर इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के विस्तृत और संतोषजनक उत्तर दिए गए।
इस अवसर पर आणंद जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया।
