पेटलाद विधानसभा क्षेत्र के वहेरा, डभासी और संतोकपुरा गांवों में कांस पर बनेंगे नए नाले

आणंद, शनिवार:
आणंद जिले में जनहितकारी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पेटलाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वहेरा, डभासी और संतोकपुरा गांवों से होकर गुजरने वाले कांस पर लगभग ₹3 करोड़ 98 लाख की अनुमानित लागत से बनने वाले विभिन्न नालों के निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ राज्य के वित्त मंत्री श्री कमलेशभाई पटेल के कर-कमलों से काशियापुर सीमा क्षेत्र में किया गया।

उल्लेखनीय है कि इन नए नालों के निर्माण से पेटलाद विधानसभा क्षेत्र के वहेरा, डभासी और संतोकपुरा गांवों के किसानों एवं ग्रामीणों को वर्षों से चली आ रही आवागमन की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। यह पहल राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत अंतिम पंक्ति तक विकास और सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर आणंद जिला पंचायत निर्माण समिति के चेयरमैन श्री जयसिंह चौहान, बोरसद तालुका पंचायत प्रमुख श्री मिहिरभाई पटेल, वहेरा गांव के सरपंच श्री कुशाग्रभाई पटेल, विभिन्न गांवों के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता, उप कार्यपालक अभियंता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
