
नेशनल हाईवे-48 पर ज़ाइलीन केमिकल से भरा टैंकर पलटा, समय रहते आग का खतरा टला

आणंद:(गुजरात)
करमसद–आणंद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस की त्वरित और सटीक कार्रवाई के चलते नेशनल हाईवे-48 पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अत्यंत ज्वलनशील ज़ाइलीन केमिकल से भरा एक टैंकर पलट जाने से आग और विस्फोट का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था, लेकिन फायर टीम की समयबद्ध कार्रवाई से जान-माल की हानि टल गई।

शनिवार, 03 जनवरी 2026 को सुबह करीब 6:40 बजे नेशनल हाईवे-48 पर एकता होटल के पास, गांवडी रेलवे ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर ज़ाइलीन केमिकल से भरा टैंकर अचानक पलट गया। टैंकर से केमिकल का रिसाव शुरू होते ही आग लगने की आशंका बढ़ गई, जिसके बाद तुरंत फायर विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर धर्मेश गोर के नेतृत्व में चार फायर फाइटर और स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर टीम ने टैंकर पर AFFF फोम केमिकल का छिड़काव कर लगातार कूलिंग की, जिससे आग लगने की संभावना को पूरी तरह नियंत्रित किया गया।
घटनास्थल के पास प्लास्टिक का गोदाम होने के कारण फायर विभाग ने अतिरिक्त सतर्कता बरती। एहतियातन स्टाफ को स्टैंडबाय रखा गया तथा दो हाइड्रा मशीनों की सहायता से टैंकर को सुरक्षित रूप से सीधा किया गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सब फायर ऑफिसर हिम्मत भूरिया, लीडिंग फायरमैन प्रदीप परमार, भावेशभाई वरू, चालक अविनाश परमार, हर्षिल पटेल, रविभाई साबलिया, दिनेश जादव, सुरेशभाई माछी सहित फायरमैन महेंद्रसिंह राठोड़, युवराजसिंह राठोड़, मुकेश परमार, अजयभाई परमार और रावजीभाई भोई ने सराहनीय और साहसिक भूमिका निभाई।
फायर एंड इमरजेंसी टीम की सूझबूझ और तत्परता के चलते इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो उनकी कार्यकुशलता और जिम्मेदारी का प्रमाण है
