• Sun. Jul 13th, 2025

Bharat Bhoomi News India

India #1 News Platform

आणंद के रागा पटेल ने गुजरात राज्य में कथक नृत्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया

ByBhavesh Soni

Mar 24, 2025
Oplus_16908288
Spread the love
आणंद जिला व मध्य जोन में प्रथम आने के बाद आणंद का राग पटेल कथक नृत्य में राज्य स्तरीय कला महाकुंभ में पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर रही।

गुजरात सरकार के युवा सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के कार्यालय गांधीनगर द्वारा आयोजित कला महाकुंभ में आणंद जिले और मध्य जोन में प्रथम आने के बाद रागा पटेल कथक वर्ग में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत रागा ने दादरा ताल में कृष्ण वंदना, उसके बाद पारंपरिक कथक नृत्य प्रदर्शन में ताल धमार, दादागुरु श्री सुंदरलाल गंगानी द्वारा रचित अष्टनायिका और अंत में ताल तीनताल में तराना प्रस्तुत किया।

रागा पिछले 7 सालों से कला गुरु नम्रताबेन शाह से पारंपरिक कथक नृत्य की ट्रेनिंग ले रही हैं। रागा ने अखिल भारतीय गंधर्व विद्यालय,मुंबई से कथक नृत्य में इंटरमीडिएट से लेकर पूरी परीक्षाएं और ग्रेटर गुजरात संगीत समिति की इंटरमीडिएट से लेकर पूरी परीक्षाएं पास की हैं।

18/03/2025 को गांधीनगर टाउन हॉल में राज्य स्तरीय कला महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें गुजरात भर के 5 जोन से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने चित्रकला,भाषण, रचनात्मक कार्य, कथक, भरतनाट्यम, गरबा, रास और लोक नृत्य जैसी कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस कला महाकुंभ में आनंदालय स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा रागा पटेल ने अपनी गुरु नम्रताबेन शाह और आनंदालय स्कूल को गौरवान्वित किया है, इससे पहले रागा ने गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल,केंद्रीय गृह मंत्री अमितभाई शाह, भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सामने अपना नृत्य प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *