डीजे में थिरकते कदम हाथ में कुल्हाड़ी लेकर करने लगे प्रहार। मना करने वाले को आरोपीयों ने मौत की नींद में सुलाया।
मैहर जिले के रामनगर के मनकीसर गाव में 14-03-2025 को होली की मध्यरात्रि पर शंकर केवट के घर समाने डीजे बजाने पर हुए विवाद पर छः लोगों द्वारा लाठी डंडा राड कुल्हाड़ी से हमला किये जाने पर मुन्ना केवट की मृत्यु हो गई इसके अलावा आरोपियों ने शंकर केवट नीतू केवट प्रिया रोशन यशोदा पर भी हमला किया था।
घटना को अंजाम देने वाले छ: व्यक्ति रहे।
आरोपियों में छः लोग थे। जिनमे चार वयस्क तथा दो नावलिग थे। मुख्य आरोपी शिव प्रसाद केवट द्वारा कुल्हाड़ी से लगातार तीन से चार वार प्रहार किया गया जिससे मौके पर ही मुन्ना केवट की मौत हो गई थी। आरोपियों में दीपू, कल्लू, रिंकू, रामचंद्र, लवकेश केवट रहे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है नावलिक को संरक्षण पर लेकर आरोपियों को न्यायालय भेजा गया।
बिवाद का मूल कारण।
घटना मूल होली के मध्यरात्रि में डीजे बजाने के दौरान की है। बोर्ड परीक्षा का इम्तिहान चल रहा। जब शंकर केवट की बेटी पढ़ाई कर रही। मना करने के दौरान गली गलौज लाठी डंडा के साथ राड और कुल्हाड़ी चलने लगी देखते देखते होली की खुशियां मातम में बदल गई डीजे बजाने को मना करने वाला मुन्ना केवट मौत की नींद में सुला दिया गया।👇