💥खबर अमरपाटन💥
बिधायक अमरपाटन डा. राजेन्द्र कुमार सिंह ने बीते मंगलवार मुकुन्दपुर में घनश्यामदाश ताम्रकार के सुपुत्र गौरव ताम्रकार द्वारा संचालित की गई राधिका मैडिकल का रिवन काट कर किया शुभारंभ साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक गौरव ताम्रकार को बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी उदघाटन कार्यक्रम में बीएमओ अमरपाटन डा.सूरज ठाकुरिया, समाजसेवी परमजीत सिंह डंग रीवा, डा.राहुल मिश्रा (अधीक्षक SGMH रीवा) अब्दुल सलीम खान (रेड क्रास मेडिकल संचालक रीवा),डा.एन एन मिश्रा, (सेवा नृबित्य BMO ) रीवा , अनंत प्रसाद त्रिपाठी आयुर्वेदिक बैद, सहित गणमान्य नागरिको की रही मौजूदगी
बिधायक अमरपाटन ने रिवन काट कर राधिका मेडिकल स्टोर का किया शुभारंभ
