14 मार्च को चढ़ेगा भगवान जगन्नाथ का आटिका महाप्रसाद
मुकुन्दपुर स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रांगण में रंगपंचमी के दिन बिशाल मेले का होता है आयोजन साथ ही आदिकाल से चली आ रही परम्परा के अनुरूप भगवान जगन्नाथ स्वामी को आटिका महाप्रसाद चढ़ाया जाता है और भगवान का प्रसाद पाने के लिए पूरे प्रदेश से श्रद्धालु मुकुन्दपुर जगन्नाथ स्वामी मंदिर पहुंचते हैं लाखों की संख्या में लोग भगवान का प्रसाद ग्रहण करते इस पर्व को क्षेत्रीय लोग आटिका महापर्व के रूप में मानते हैं श्रद्धालुओ को भगवान का आटिका महाप्रसाद चढ़ाने का वर्षों बाद अवसर प्राप्त होता है आटिका महाप्रसाद चढाने के लिए समिति के समच्छ आवेदन किया जाता लोग आस लगाए रहते हैं की भगवान की कब हम पर कृपा होगी और हमें आटिका महाप्रसाद चढ़ाने का अबसर प्राप्त होगा इस वर्ष 14 मार्च को रजनीश सिंह परिहार ग्राम उमरी चढ़ायेंगे आटिका महाप्रसाद इस अबसर पर लोग भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर परिसर में लगे मेले का आनंद लेते हैं चारों तरफ दुकानें सजी रहती है झूले बच्चों के सर्कस सहित खाने पीने की दुकानें सजी रहतीं हैं श्रद्धालु भगवान के श्री चरणों में माथा टेककर भगवान का प्रसाद ग्रहण कर मेले का भी आनंद लेते है
14 मार्च को चढ़ेगा भगवान जगन्नाथ का आटिका महाप्रसाद मुकुन्दपुर
