• Sun. Jul 13th, 2025

Bharat Bhoomi News India

India #1 News Platform

शाह ताज बाबा का सालाना उर्ष 18 मार्च से होगा शुरू मनाया जायेगा पहला कुल

Spread the love

खबर अमरपाटन
शाह ताज बाबा का सालाना उर्ष 18 मार्च से होगा शुरू मनाया जायेगा पहला कुल
शहेनशाहे मध्यप्रदेश कहे जाने वाले हज़रत शाह ताज बाबा मुकुन्दपुर का सालाना उर्स 18 मार्च दिन मंगलवार को मनाया जायेगा पहला कुल सुबह बारगाहे शाहताज संदल पेश कर गुस्ल फातिमा दुरूदो सलाम के बाद पहले कुल का होगा आगाज तीन दिन लगातार जियारत मन्दो का तांता लगा रहेगा फातिहा चादरपोशी के साथ रात में मीलाद का होगा कार्यक्रम जिसमे बाहर से आये आलिमों की तकरीर और नातिया कलाम पढ़ें जायेंगे 19 मार्च दिन बुधवार को मनाया जायेगा हज़रत शाहताज बाबा का दूसरा कुल सुबह अकीदत मंदों की चादरों का सैलाब देखने को मिलेगा पूरे दिन चादर पोसी दुरूदफातिहा लगंरे आम का दौर चलेगा साथ साम ढलते ही दरबार शाहताज के मजार के सामने महफिले समां का होगा आगाज पूरी रात सरकार के चाहने वाले बाहर से आये मुकर्रिरो और उलमायेकेराम के नातिया कलाम तकरीर और सूफियाना कब्बाली का लुत्फ उठाएंगे और फैजेआब होंगे 20 मार्च दिन बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा बाबा का तीसरा कुल हजारों की तादाद में अकीदतमंद दरवारे शाहताज की चौखट में अपनी हाजरी लगाएंगे पूरे दुरूदफातिहा और दरबार में अकीदतमंदो की चादरपोशी का सैलाब देखने को मिलेगा और रात 10 बजे से होगा कब्बाली का शानदार मुकाबला जिसमें बाहर से आये कब्बाल फैजान रजा अजमेरी जयपुर राजस्थान और कब्बाला सनम वारसी मुरादाबाद यूं .पी के बीच होगा कब्बाली का सानदार मुकाबला कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मंत्री सभी वारगाहे शाहताज में माथा टेकेंगे और कार्यक्रम में सिरकत करेंगे कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने बताया की इस वर्ष सरकार का उर्ष पवित्र माह रमजान के मुबारक महीने में होगा हम सभी के लिए सरकार के महमानो के खिदमत का मौक़ा मिला है कमेंटी ने पहले ,दूसरे, तीसरे कुल तक बावा के उर्ष में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए सेहरी, इफ्तार ,और खाने का पूरा इंतजाम कमेटी की तरफ से किया जायेगा हमरी कमेटी उर्ष में की किसी तरह की महमानो को तकलीफ़ ना इसका पूरा ख्याल रखेगी मेले के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे तैनात किए जाएंगे साथ ही मेले के चारों तरफ सतत पुलिस की निगरानी बनी रहेगी बाहर से आये महमाने को पार्किंग स्थल से दरगाह तक आने में तकलीफ़ ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए कमेटी की तरफ से फ्री आटो रेक्सा सेवा का इंतजाम किया गया है हजरत शाह ताज मुहिब्बेवली एक पाये दर्जे के बुजुर्ग है आप के इसारो से जहां चबूतरा चल पड़ा आप की गाय ने शेर को निगल लिया था ये लोक कथाएं क्षेत्र में बाबा के चमत्कार की प्रचलित है जहां उर्ष में भारत के कोने-कोने से लोग बाबा की बारगाह में पहुचते है फैजेआब होते हैं दरबार में मुंडन की है रस्म लोगों का कहना है की बाबा की चौखट में सही मन से मांगी हुआ दुआं पूरी होती है जिनकी औलादें नहीं होती वो यहां पहुंच कर मन्नत का धागा बांधते हैं और जब मन्नत पूरी हो जाती है धागा खौलते है और बाबा के आशिर्वाद से जन्मे बच्चे का मुंडन कराते हैं हजरत शाह ताज बाबा के उर्ष के मुबारक मौके पर वक्फ इंतजामिया कमेटी तकिया दरगाह मुकुन्दपुर अथ्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने अपने कमेंटी की जानिब से सरकार के उर्ष में पहुंचे की अपील की है साथ ही खिदमत का मौक़ा अता फरमाए और उर्ष को कामयाब बनाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *