खबर अमरपाटन
शाह ताज बाबा का सालाना उर्ष 18 मार्च से होगा शुरू मनाया जायेगा पहला कुल
शहेनशाहे मध्यप्रदेश कहे जाने वाले हज़रत शाह ताज बाबा मुकुन्दपुर का सालाना उर्स 18 मार्च दिन मंगलवार को मनाया जायेगा पहला कुल सुबह बारगाहे शाहताज संदल पेश कर गुस्ल फातिमा दुरूदो सलाम के बाद पहले कुल का होगा आगाज तीन दिन लगातार जियारत मन्दो का तांता लगा रहेगा फातिहा चादरपोशी के साथ रात में मीलाद का होगा कार्यक्रम जिसमे बाहर से आये आलिमों की तकरीर और नातिया कलाम पढ़ें जायेंगे 19 मार्च दिन बुधवार को मनाया जायेगा हज़रत शाहताज बाबा का दूसरा कुल सुबह अकीदत मंदों की चादरों का सैलाब देखने को मिलेगा पूरे दिन चादर पोसी दुरूदफातिहा लगंरे आम का दौर चलेगा साथ साम ढलते ही दरबार शाहताज के मजार के सामने महफिले समां का होगा आगाज पूरी रात सरकार के चाहने वाले बाहर से आये मुकर्रिरो और उलमायेकेराम के नातिया कलाम तकरीर और सूफियाना कब्बाली का लुत्फ उठाएंगे और फैजेआब होंगे 20 मार्च दिन बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा बाबा का तीसरा कुल हजारों की तादाद में अकीदतमंद दरवारे शाहताज की चौखट में अपनी हाजरी लगाएंगे पूरे दुरूदफातिहा और दरबार में अकीदतमंदो की चादरपोशी का सैलाब देखने को मिलेगा और रात 10 बजे से होगा कब्बाली का शानदार मुकाबला जिसमें बाहर से आये कब्बाल फैजान रजा अजमेरी जयपुर राजस्थान और कब्बाला सनम वारसी मुरादाबाद यूं .पी के बीच होगा कब्बाली का सानदार मुकाबला कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मंत्री सभी वारगाहे शाहताज में माथा टेकेंगे और कार्यक्रम में सिरकत करेंगे कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने बताया की इस वर्ष सरकार का उर्ष पवित्र माह रमजान के मुबारक महीने में होगा हम सभी के लिए सरकार के महमानो के खिदमत का मौक़ा मिला है कमेंटी ने पहले ,दूसरे, तीसरे कुल तक बावा के उर्ष में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए सेहरी, इफ्तार ,और खाने का पूरा इंतजाम कमेटी की तरफ से किया जायेगा हमरी कमेटी उर्ष में की किसी तरह की महमानो को तकलीफ़ ना इसका पूरा ख्याल रखेगी मेले के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे तैनात किए जाएंगे साथ ही मेले के चारों तरफ सतत पुलिस की निगरानी बनी रहेगी बाहर से आये महमाने को पार्किंग स्थल से दरगाह तक आने में तकलीफ़ ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए कमेटी की तरफ से फ्री आटो रेक्सा सेवा का इंतजाम किया गया है हजरत शाह ताज मुहिब्बेवली एक पाये दर्जे के बुजुर्ग है आप के इसारो से जहां चबूतरा चल पड़ा आप की गाय ने शेर को निगल लिया था ये लोक कथाएं क्षेत्र में बाबा के चमत्कार की प्रचलित है जहां उर्ष में भारत के कोने-कोने से लोग बाबा की बारगाह में पहुचते है फैजेआब होते हैं दरबार में मुंडन की है रस्म लोगों का कहना है की बाबा की चौखट में सही मन से मांगी हुआ दुआं पूरी होती है जिनकी औलादें नहीं होती वो यहां पहुंच कर मन्नत का धागा बांधते हैं और जब मन्नत पूरी हो जाती है धागा खौलते है और बाबा के आशिर्वाद से जन्मे बच्चे का मुंडन कराते हैं हजरत शाह ताज बाबा के उर्ष के मुबारक मौके पर वक्फ इंतजामिया कमेटी तकिया दरगाह मुकुन्दपुर अथ्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने अपने कमेंटी की जानिब से सरकार के उर्ष में पहुंचे की अपील की है साथ ही खिदमत का मौक़ा अता फरमाए और उर्ष को कामयाब बनाये
शाह ताज बाबा का सालाना उर्ष 18 मार्च से होगा शुरू मनाया जायेगा पहला कुल
