खबर अमरपाटन
आगामी पर्व होली और उर्ष तकिया दरगाह को लेकर मुकुन्दपुर चौंकी परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
,बैठक में मुख्य रूप से सामिल हुई एसडीओपी अमरपाटन प्रतिभा शर्मा,थाना प्रभारी ताला आदित्य सेन,चौकी प्रभारी मुकुन्दपुर एस एस दीपांकर सहित स्थानीय लोगो की रही उपस्थित एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बैठक में मौजूद सभी समुदाय के लोगो से होली मेले की व्यवस्था की जानकारी ली और आवस्यक दिसा निर्देश दिए साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की बैठक में होली कमेटी जगन्नाथ आटिका कमेटी और तकिया दरगाह वक्फ कमेटियों के अध्यक्ष सहित सदस्य एवं ग्रामीण बैठ में मौजूद रहे
आगामी पर्व होली और उर्ष तकिया दरगाह को लेकर मुकुन्दपुर चौंकी परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
