मैहर जिले में शर्मनाक घटना: एम्बुलेंस में हुआ महिला का प्रसव, परिजनों से कराया एम्बुलेंस साफ
मैहर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। 108 एम्बुलेंस में ही प्रसव पीड़ित महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। यह मामला अमरपाटन सिविल अस्पताल से जुड़ा हुआ है, जहां एम्बुलेंस चालक ने अस्पताल पहुंचने के बाद महिला के परिजनों से एम्बुलेंस को साफ करने को कहा।घटना के अनुसार, पगरा गांव निवासी ममता कोल को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। रास्ते में ही प्रसव हो गया और एम्बुलेंस चालक ने बाद में अस्पताल पहुंचने के बाद महिला के परिजनों से एम्बुलेंस को साफ कराया। इस घटना की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, बल्कि एम्बुलेंस चालक की अमानवीयता भी उजागर हो रही है।
एम्बुलेंस में हुआ महिला का प्रसव, परिजनों से कराया एम्बुलेंस साफ
