दरासल पूरा मामला अमरपाटन के मुकुन्दपुर स्थित बालक.हा.स्कूल का है जहां बिद्यालय परिसर मे वर्षों से निर्मित शैक्षणिक भबन में निर्माण के बाद से कभी भी कक्षाएं संचालित नहीं हुई केबल निर्माण के बाद से ही भवन आवारा जानवरों का ठिकाना बना रहा भवन के दरवाजे खिड़कियां असमाजिक तत्व उखाड़ कर लें गए उसी भवन हफ्ते पहले कुछ जानवर मृतक देखे गए लेकिन किसी ने मृत जानवरों को कमरे से निकलवाकर बिद्यालय परिसर से हटवाने की जहमत नहीं उठाई आलम ये है की कुछ जानवरों को आवारा कुत्तों ने नोच डाला ढांचा शेष बचा और कुछ मृतक जानवरो के आवारा कुत्ते घसीटकर बाहर परिसर में छोड़ दिया जिसकी दुर्गंध से चारों तरफ की बस्ती के लोग परेसान है लेकिन ना स्कूल प्रबंधन और ना ही ग्राम पंचायत कोई कदम उठा रहा जब की बिद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं संचालित हो रही मृत पशुओ का इस तरह खुलें में छोडे जाने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढता जा रहा
स्कूल प्रबंधन की उदासीनता के चलते संक्रामक बीमारियां फैलने का बढा खतरा
