मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अजीब स्थिति देखने को मिली है. यहां चार युवक अपने कान पकड़कर और नारे लगाते चल रहे थे कि ‘गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है…’. इनके साथ साथ पुलिस भी चल रही थी. यह सभी लोग देहात थाने से निकलकर कोर्ट तक गए. दरअसल यह चारो लोग अपनी धौंस जमाने के लिए रील बना रहे थे और इसमें अपनी गुंडई दिखा रहे थे. इनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया और अरेस्ट कर थाने से कोर्ट तक जुलूश निकालते हुए इनकी सारी हेकड़ी निकाल दी…
